परमश्रद्धेय महामहिम श्री कल्याण सिंह जी,परम श्रद्धेय पूज्यनीय गुरु वर माननीय डॉ. स्वामी सच्चिदानंद श्री हरि साक्षी महाराज जी हमारी करवद्ध विनती सुन लीजिए । आज हमारी आवाज को माननीय श्री नरेन्द्र भाई दामोदर दास मोदी जी , प्रधानमंत्री जी भारत सरकार तक पहुंचा दीजिए, आज मैं मजदूरों गरीबों और किसानों का हत्यारा बन गया हूं महामहिम जी 2013में, जब जब आपने पूछा "के.पी.सिंह आप हमारे ज़मीनी रिपोर्टर हो ,रेल के जनरल बोगी में यात्रा करते हो, बसों में सफर करते हुए देश-भर में घूमते हो विशेष कर उत्तरप्रदेश , मध्यप्रदेश, राजस्थान, जैसे बड़े प्रदेशों में जनता की मंशा क्या है? तब हमने ही आपको कहा था कि आप गुजरात के माननीय श्री मोदी जी को प्रधानमंत्री घोषित कर चुनाव लड़ें पार्टी स्पष्ट बहुमत से चुनाव जीतेगी। पूज्यनीय गुरु जी आपने जब जब हमसे पूछा कि संघ कार्यालय को अवगत कराना है कि हम किसकी अगुआई में चुनाव लड़ें हमने आपको माननीय श्री मोदी जी का नाम सुझाया था , गुरुवर जब हमें आपने वृंदावन बुलाया और यह कहा था कि आज संघ के सह कार्यवाह माननीय श्री भइयू जी जोशी जी के साथ भोज करने का आमंत्रण पाकर जा रहे हैं संघ प्रमुख को अवगत कराना है कि किसकी अगुआई में चुनाव लड़ें ताकि प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतें। तब मैंने आपको देश की जनता की मंशा बताई थी कि माननीय श्री मोदी जी को आगे कर चुनाव लड़ें। क्योंकि हिन्दू समाज माननीय श्री कल्याण सिंह जी को या फिर माननीय श्री मोदी जी को ही हिन्दू समाज का हितैषी मानता है माननीय श्री कल्याण सिंह जी उम्र दराज हैं और माननीय श्री मोदी जी अभी ऊर्जा वान नेता हैं। आप दोनों महानुभावों ने हमारी आवाज को पार्टी हाईकमान में रखा। और परिणाम यह हुआ कि 2014मेंभी बहुमत से जीते आज भीआप प्रचंडता से जीत दर्ज कर सत्ता में हैं परन्तु आपके प्रधानमंत्री जी और हाईकमान के लोगों ने, कैबिनेट,मंत्री परिषद, और संघ प्रमुख पदाधिकारियों ने, मजदूरों को, गरीबों को, किसानों को, भुखमरी से मरने, कटने के लिए छोड़ दिया है, कभी पुलिस बेरहमी से पीटती है कभी इन असहायों को सीने पर गोलियां खाना पड़ रहीं हैं,सच कहने वालों पर आपके पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा या संघ के पदाधिकारियों द्वारा छेड़ छाड़ ,एट्रोसिटीज एक्ट जैसे संगीन धाराओं में मिथ्या अपराध पंजीबद्ध कराए जाते हैं। इन सब के लिए मैं स्वयं को अपराधी मानने लगा हूं। क्योंकि मैंने ही माननीय श्री मोदी जी का नाम सुझाया था। मैं आज कल भुखमरी में मरते और सफ़र में दम तोड़ते ,मरते, कटते, आत्म हत्या करते, मजदूरों, गरीबों और किसानों की दुर्दशा का जिम्मेदार हूं । मुझे फांसी दे दो, मेरी खाल खिंचवा लो पर मेरे देश के गरीबों, मजदूरों और किसानों को बचा लो, मेरी आवाज़ बहरे हो चुके हाईकमान के लोगों तक, संघ प्रमुख पदाधिकारियों तक पहुंचा दीजिए, कृपा कीजिए, आप दोनों महानुभावों महामहिम जी, और गुरु जी से हाथ जोड़कर प्रार्थना है।
आपका
के.पी.सिंह,"पत्थर फ़र्रूख़ाबादी",ग्वालियर
"महामहिम जी,परम श्रद्धेय गुरुवर जी माननीय प्रधानमंत्री जी तक हमारी आवाज पहुंचा दीजिए"