कोरोनावायरस काल में भारतीय सिनेमा जगत की द्वय महान हस्तियों, कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया । कल हालीबुड तथा बालीवुड सहित कई मंचों से अपनी जीवंत भूमिका और अभिनय की दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ने वाले अभिनेता इरफान खान का 54वर्ष की अवस्था में दुखद निधन हो गया। इसी प्रकार बचपन से लेकर वृद्धावस्था यानि किअब तक सिने जगत में अभिनय की अमिट छाप छोड़ने वाले, तथा कई सुपरहिट फिल्में देने वाले 67वर्षीय अभिनेता ऋषि कपूर का आज निधन हो गया है अन्तिम समय में उनकी पत्नी अपने जमाने की मशहूर अदाकारा अभिनेत्री नीतू सिंह उनके साथ थीं। सुरसरिता हिन्दी समाचार पत्रिका परिवार दोनों महान कलाकारों के आकस्मिक निधन पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है परमेश्वर आप दोनों की आत्माओं को सानिध्य दें तथा परिवारीय एवं आत्मीय जनों को धैर्य और दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें!-------"पत्थर फ़र्रूख़ाबादी"
"सुरसरिता हिन्दी समाचार पत्रिका परिवार की ओर से अभिनेता द्वय इरफान खान तथा ऋषि कपूर को भावभीनी श्रद्धांजलि "