सम्पूर्ण भारतवर्ष में लोकसभा सदस्य ,राज्य सभा सदस्य विधानसभा सदस्य, विधानपरिषद सदस्य,जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर आदि बड़े लोगों की संख्या एक हजार से ऊपर है इन्हें लाखों करोड़ रुपए क्षेत्र के विकास के लिए निधि मिलती है लाखों करोड़ रुपए वेतन मिलता है ये दानवीर अपनी निधि की राशि, एक माह का वेतन दान करें इससे इतनी धन राशि एकत्र हो जाएगी कि एक वर्ष तक लगातार लाकडाउन कर लोगों के भोजन पानी की व्यवस्था हो जाएगी इलाज की भी व्यवस्था हो जाएगी । हमारी ओर से विनम्र निवेदन है कि कर्मचारियों के वेतन से कोई कटौती न की जावे,आप सभी जनता द्वारा चुने गए जन प्रतिनिधि हैं जनता के सच्चे सेवक बनकर देशभक्ति का परिचय दें ईमानदारी से खुद दानवीर बनें।_____________"पत्थर फ़र्रूख़ाबादी"
"सभी सांसद, विधायक,चुने हुए जन प्रतिनिधि अपनी विकास निधि, तथा वेतन दान करें शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों का वेतन न काटा जावे"