इतनी कमजोर सरकारें पहली बार देखने को मिली , तबलीगी जमात के मौलाना, हमारे डॉक्टर,नर्सों, पुलिस वालों के ऊपर थूक रहे हैं ,उन्हें पत्थर मार रहे हैं, हमले कर रहे हैं,यही नहीं उत्तरप्रदेश में जो अस्पताल में जमात के मौलाना रखे गए हैं वे अश्लील हरकतें कर रहे हैं गंदी गंदी बातें करते हैं जिसकी शिकायतें नर्सों द्वारा प्रशासन से की गईं हैं । क्या योगी आदित्यनाथ जी कमजोर मुख्यमंत्री हैं केवल मीडिया यानी कि बिकी हुई मीडिया ही उन्हें सशक्त बता रही है माननीय श्री कल्याण सिंह जी के समय ऐसी शर्मनाक हरकत करने की किसी की भी जुर्रत नहीं हुई।ऐसी शर्मनाक हरकतें भाजपा शासित राज्यों में देखने को मिल रही हैं जबकि केन्द्र में भी भाजपा सरकार है तथा ऐसा कहा जा रहा है कि माननीय श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी और माननीय श्री अमित शाह जी बहुत शक्तिशाली हैं और भारत को पहली बार ऐसे दबंग प्रधानमंत्री और गृहमंत्री मिले हैं परन्तु आप पिछली सरकारों को ध्यान में रखते हुए चिंतन कीजिए स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है आगे भी और बदतर हो सकती है -----------------------"पत्थर फ़र्रूख़ाबादी"
"केवल भाजपा शासित राज्यों में स्थिति है चिंता जनक"