"बांद्रा में शांति भंग करने, कोरोनावायरस महामारी फैलाने के लिए विनय दुबे पर रा.सु.का. सहित राष्ट्र द्रोह का मामला दर्ज किया जाए"

अफवाहें फैलाने वाला विनय दुबे महाराष्ट्र पुलिस द्वारा  गिरफ्तार किया गया ।कौन है ये विनय दुबे? मित्रवर यह विनय दुबे एक विशेष दल का आई.टी.सेल का पदाधिकारी है, पहले यह दिल्ली में शाहीन बाग धरना प्रर्दशन के दौरान अफवाहों को फैला कर दंगे कराता रहा, यह केजरीवाल जी की दिल्ली सरकार को अस्थिर करने में लगा हुआ था , चूंकि दिल्ली पुलिस का इसे संरक्षण प्राप्त था इसलिए न तो अफवाह फ़ैलाने पर ट्रेस किया गया न ही शिकायत करने पर गिरफ्तारी हुई। इसके बाद इसे लाकडाउन के चलते  महाराष्ट्र भेजा गया वहां बब्बर शेर माननीय श्रीउद्धव ठाकरेजी की सरकार को बदनाम करने के उद्देश्य से अफवाहें फैलाई मजदूरों में शामिल होकर  अफवाह फैला कर बांद्रा रेलवे स्टेशन पर एकत्र कर लिया चूंकि माननीय श्री ठाकरेजी अति संवेदनशील हैं इसलिए महाराष्ट्र पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया । निर्दोष मजदूरों को उकसाया जिससे पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जबकि गरीब मजदूरों पर पुलिस लाठीचार्ज नहीं करना चाहती थी। कितना फर्क है दिल्ली पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस में।विनय दुबे को गरीब मजदूरों को उकसाने , महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने, बांद्रा में शांति भंग करने, लाकडाउन को फेल करने, कोरोनावायरस महामारी को फ़ैलाने की कोशिश करने, जैसी अपराधिक क्रिया कलापों के लिए रा .सु.का.लगा कर राष्ट्र द्रोह का मामला दर्ज किया जाए।  ------  "पत्थर फ़र्रूख़ाबादी"