"और कोरोनावायरस भारत से भागा दुम दबाकर"

और कोरोनावायरस भारत की एकता और अखंडता के आगे दुम दबाकर भाग गया। धन्यवाद ! सभी  लोगोंको दीपावली जैसा जश्न मनाने पर, भले ही हम अपने अस्पतालों में पर्याप्त डॉक्टर, नर्सों, कर्मचारियों की भर्ती न कर पाए हों, बेहतर उपकरणों को नहीं दे पाए, सेनेटाइजर ,मास्क ड्रेस  वेंटिलेटर नहीं खरीद सके, लेकिन हमने एक जुट होकर दिवाली जैसा जश्न मनाकर कोरोनावायरस को भगा दिया। वायरस जो मरता नहीं है उसे मार कर जंग जीत ली। क्या हमने दुनिया भर में महामारी से बिछी हुई लाशों पर खुशी जाहिर की है?क्या भारत से कोरोनावायरस सचमुच भाग गया है?क्या हमारे मजदूरों गरीबों को भुखमरी के कगार पर लाकर जश्न मनाने पर दिये मोमबत्तियां टार्च जला रहे हैं? हमारे देश के पास शायद इन गरीबों मजदूरों के लिए करुणा नहीं है । आनेवाला समय और भयावह होगा हमारी इस पोस्ट को Saveकर लेना ।  औरएक बात भारतीय जनता पार्टी और आर.एस.एस.तथा इनसे जुड़े तमाम संगठनों ने हमेशा भारतीय एकता के लिए काम किया है यह बात मैं दावे के साथ प्रमाण देकर  कह सकता हूं ।कुछलोग इन संगठनों को कट्टर हिन्दू समर्थक मानते हैं, यहबिल्कुल ग़लत है । भाजपा और आरएसएस तथा इनसे जुड़े कई संगठनों के नेताओं ने हिन्दू मुस्लिम एकता बनाए रखने हेतु रिश्ते क़ायम किए हैं तमाम बड़े नेताओं की बेटियों ने मुस्लिम नौजवानों से शादी की है इस्लाम धर्म कबूल किया है हमें आर.एस.एस.के ग्वालियर के हमारे मित्र और बड़े पदाधिकारी ने एक सूची देते हुए बताया कि हम भारत की एकता में कार्य कर रहे हैं। हिन्दू मुस्लिम एकता खण्डित करने वाले तो चमचे हैं जिनकी औकात हमेशा दो कौड़ी की रही है तो मित्रो आइए हम सब मिलकर देश की एकता बनाए रखें