"और कर लो ट्रंप तथा ट्रंपाइन भौजी का स्वागत ,और गिरा लो मध्यप्रदेश जैसी सरकारें"

माननीय प्रधानमंत्री जी बताइए कैसे देश सुरक्षित हाथों में है ? उत्तर प्रदेश के हर जिले से मरक़ज़ तबलीगी जमात पार्टी में हज़रत निज़ामुद्दीन मरक़ज़ दिल्ली में मुस्लिम धर्म प्रचारक मौलाना आए थे और लौट भी गए माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी को भनक तक नहीं लगी यही हाल सभी भाजपा प्रदेश सरकारों का मध्यप्रदेश में चुपचाप संक्रमित मौलाना आकर रहने लगे भाजपा की मित्र सरकारें तमिलनाडु आंध्रप्रदेश में भी मौलाना मरक़ज़ जमात पार्टी में शामिल होकर चुपचाप रहने लगे इससे एक बात तो साफ़ है कि आपकी और आपकी पार्टी की प्रदेश सरकारों की खुफिया एजेंसी फेल हो गई, अब कितने संक्रमित मौलाना कितने लोगों के सम्पर्क में आए कैसे पता लगाओगे। क्या ऐसे ही देश सुरक्षित हाथों में है?लाकडाउन से भुखमरी से जूझ रहे अपने घरों को लौट रहे मजदूरों गरीबों का क्या होगा ? उनकी मौतों का बीमारी का आंकड़ा कहां मिलेगा? और  कर लो ट्रंप तथा ट्रंपाइन भौजी का स्वागत और गिरा दो मध्यप्रदेश जैसी दूसरी सरकारें।