"सत्ता के लिए इतनी बे सब्री , व्याकुलता मामाजी ठीक नहीं है"

मामा जी मुख्यमंत्री बनने के लिए बैठकों में जा रहे हैं रोज़ लाकडाउन तोड़ रहे हैं मध्यप्रदेश में क्या कोरोनावायरस भी पार्टी विशेष देखकर आक्रमण करेगा अरे कितना व्याकुल हो उठे हैं  कितनी सत्ता लोलुपता साम दाम दण्ड भेद, हार्स ट्रेडिंग  सब कुछ कर चुके हैं, अब जनता की बारी है प्रदेश में दुबारा चुनाव होना चाहिए मामा जी को मुख्यमंत्री जनता बनाएगी