"मध्यप्रदेश का सियासी ड्रामा , मीडिया चैनल्स कर रहे हैं जनता का मनोरंजन"

मध्यप्रदेश की हार्स ट्रेडिंग पर मीडिया चैनल जनता का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं हकीकत यह है कि श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी माननीय प्रधानमंत्री की ई.डी.सी.बी.आई.के चक्कर में मुसीबतों से बचने के लिए भाजपा में गए हैं और कांग्रेस की सहमति से ड्रामा चल रहा है माननीय श्री कमलनाथ जी को कोई खतरा नहीं सरकार नहीं गिरेगी कारण कि कांग्रेस के एक तिहाई विधायक टूटें तब सरकार गिरेगी 114के एक तिहाई विधायक मतलब 38विधायक भाजपा में शामिल हो तो सरकार गिरेगी जो कि संभव नहीं है,38से कम विधायक इस्तीफा देते हैं तो उनकी सदस्यता जाएगी और उन सीटों पर दुबारा चुनाव होंगे जिसमें फिर कांग्रेस जीतेगी या मध्यावधि चुनाव होंगे तो कांग्रेस प्रचंड बहुमत हासिल करेगी भाजपा इस बात को जानती है सरकार गिराई तो और नुकसान होगा  इसलिए न तो मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार गिरेगी, न ही मामा दुबारा मुख्यमंत्री बनेंगे, केवल ड्रामा चल रहा है लगता है कोई और बैंक डूबने वाला है यस बैंक की तरह।