"केन्द्र सरकार और दिल्ली सरकार के नाक के नीचे चला खतरनाक कोरोनावायरस का खेल"

हजरत निजामुद्दीन मरक़ज़  दिल्ली में हजारों की तादाद में विदेशी और देशी मुस्लिम धर्म के मौलानाओं की मीटिंग होती रही कोरोनावायरस से पोजिटिव कई मामले आए माननीय श्री अरविन्द केजरीवाल जी की आप सरकार और माननीय प्रधानमंत्री जी की केन्द्र सरकार दोनों फेल हो गई है दिल्ली पुलिस केन्द्रीय सरकार के अधीन है गुप्तचर ,सी बी आई, सब केन्द्रीय सरकार के पास है इन दोनों सरकारों के नाक के नीचे सब कुछ चलता रहा  इन्हें मालूम नहीं पड़ा और कहते हैं देश सुरक्षित हाथों में है दिल्ली सुरक्षित हाथों में है   क्या ख़ाक सुरक्षा दोगे? माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय श्री अरविन्द केजरीवाल जी मान लीजिए आप दोनों  देश को जनता को बेबकूफ बना रहे हो