"करोना वायरस से बचाव हेतु मंदिर, मस्जिद गिरजाघर सभी प्रकार के धार्मिक स्थल पर जाना बंद कर दें"

आज हमें "करोना वायरस"के हमले से बचने केलिए वैज्ञानिक पद्धति पर चलना पड़ा आओ हम सौगंध उठाते हैं कि आने वाले समय में आडंबर, पाखंड, अंधविश्वास, देवी-देवताओं भगवान के चमत्कार, और बड़े बड़े आयोजनों से परहेज़ करेंगे। क्योंकि"करोना वायरस"के रहने की सुरक्षित जगह भीड़ भाड़ वाले स्थान हैं इसके लिए मंदिर, मस्जिद ,गिरजाघर सभी प्रकार के देवालय जाना बंद कर दें, शिक्षित हैं विज्ञान को जानते हैं पर मानते नहीं हैं मंदिर में लोग मूर्ति पूजा पाठ में भगवान की मूर्तियों पर प्रसाद फूल मालाओं को चढ़ाते हैं उन्हें गंदा करते हैं गंदगी से सने रुपए पैसे चढ़ाते हैं क्या भगवान को इस सब की जरूरत है? नहीं  पवित्र ग्रंथों की बात करेंगे पर उनमें लिखें ज्ञान मार्ग पर नहीं चलेंगे जब कण कण में भगवान है सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड उसकी शक्ति से संचालित होता है तो फिर आप मंदिर मस्जिद गिरजाघर किसी भी तरह के धार्मिक स्थल पर न जाएं केवल खुद में विद्यमान भगवान "अलख"को  खोजने में लग जाएं इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है अपने घर में ही ख़ोज करें, अपनी अपनी ड्यूटी वाले (कर्त्तव्य स्थल)स्थान पर कर्त्तव्य करते हुए ढूंढने में लगे रहें।आने वाले समय में  "करोना वायरस"से बचने केलिए मंदिर मस्जिद धार्मिक स्थल पर जाना बंद कर दें। निवेदन__"पत्थर"फ़र्रूख़ाबादी