"करोना वायरस"को झाड़ फूंक द्वारा ठीक करने वाले धन लेकर "करोना मंत्र"देने वाले वाराणसी उत्तरप्रदेश के ज्योतिष आचार्य श्री संजय तिवारी जी को महानगर की लंका थाने की पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया विस्तृत समाचार के लिए दिनांक 20मार्च 2020का दैनिक समाचार पत्र "अमर उजाला"वाराणसी संस्करण पृष्ठ 18 पढ़ें,हद हो गई भाई पूरा संसार इस महामारी से डरा हुआ है लोगों ने बचाव के लिए बताए गए वैज्ञानिक पद्धति के अनुसार सम्पर्क से बचने केलिए मिलना जुलना बंद कर दिया है जबकि तिवारी मौके का फायदा उठाकर दुकान खोल कर बैठ गया भला हो प्रशासन का जो इसे गिरफ्तार कर लिया भोली भाली जनता को लूटने वाले इस तिवारी को सख्त से सख्त सज़ा आजीवन कारावास दिया जाए।