हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कई परीक्षार्थी शामिल नहीं हो पाए कुछ परीक्षा केन्द्रों का पता लगाने में काफी परेशान रहे विद्यार्थी, ऐसा ही एक परीक्षा केंद्र है शासकीय माडल हायर सेकेण्डरी स्कूल मुरार जो कि मुरार से लगभग सात किलोमीटर दूर शताब्दी पुरम ग्वालियर के विक्रम पुर गांव की पहाड़ी पर स्थित है जहां पहुंचने के लिए कोई साधन नहीं है न,आटो, न टेम्पो,। सड़क भी कच्ची है
"ग्वालियर हायर सेकेण्डरी स्कूलों , परीक्षा केन्द्रों का पता कुछ और है, लग कहीं और रहे हैं"