कवियत्री सुभद्रा कुमारी चौहान की कार दुर्घटना कराई गई थी, या स्वत:हुई थी इस पर समय समय पर चर्चा होती रही ऐसा माना जाता है कि सिंधिया राजघराने ने उनकी कविता से कुछ अंश हटाने का दबाव बनाया था "अंग्रेजों के मित्र सिंधिया ने छोड़ी रजधानी थी"पर कवियत्री अपनी बात पर अडिग रहीं और उनकी कार दुर्घटना में अल्पायु में आकस्मिक निधन हो गया,देश में कई दुर्घटनाओं पर जांच प्रक्रिया फिर से शुरू हो जैसे संजय गांधी की हवाई जहाज दुर्घटना होना, क्रिकेटर नरेन्द्र सिंह की कार दुर्घटना में मौत, श्रीमंत माधवराव सिंधिया की हवाई जहाज दुर्घटना में मौत, भाजपा में मंत्री रहे लक्ष्मण सिंह लखन भइया की सड़क दुघर्टना, राजेश पायलट की कार दुर्घटना, और नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की हवाई जहाज दुर्घटना इन सभी दुर्घटनाओं की पब्लिक निष्पक्ष जांच मांग करें दोनों दलों भाजपा और कांग्रेस की हकीकत सामने आ जाएगी हम दावे के साथ कह सकते हैं कि इन दुर्घटनाओं की जांच से कई राज़ पब्लिक के सामने आएंगे
"दुर्भाग्य पूर्ण हैं देश भर में हुई ये दुर्घटनाएं"