"अब ये पाखंडी श्री हनुमानजी को मास्क लगाकर बचाएंगे बीमारी से"

ग्वालियर में अंध भक्ति ,अंध विश्वास , आडम्बर, और पाखंड चरम पर है। यहां एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा आमजन ख़ासकर पिछड़ा वर्ग और क्षत्रिय समाज में धार्मिक भय का वातावरण निर्मित कर लूटपाट की जाती है। इसी तारतम्य में कलियुग के अधिष्ठाता देव सर्व शक्तिमान श्री हनुमान जी को इन पाखंडी लोगों ने मास्क पहना कर यह साबित करने की कोशिश की है कि भगवान कुछ नहीं । अब ये पंडे पुजारी बचाएंगे श्रीहनुमानजी को, अरे मूर्खो यह वही संकटमोचन श्री हनुमान जी हैं जिन्होंने श्रीराम ,लक्ष्मण को संकट से उबारा था, तथाकथित बाबा इन्हें आदिवासी वनवासी जाति का बता चुके हैं ये सब जानते हैं कि बिना श्रीहनुमानजी की कृपा से  इनके मंदिर सूने हो जाएंगे, इसलिए हर मंदिर में एक प्रतिमा ये पाखंडी  श्री हनुमान जी की अवश्य रखते हैं बीमारी में श्री हनुमान जी से प्रार्थना करते हैं  हे!श्रीराम भक्त मेरे आराध्य देव श्री हनुमानजी जी तुम्हें सौगंध है इन पाखंडी लोगों को सबक सिखाएं  इन्हें दंड दें आपके नाम से लूटपाट कर रहे हैं भगवन् ये सिद्ध कीजिए कि ये पाखंडी आपको बचाएंगे या आप इन्हें बचाएंगे।