ग्वालियर जिले में शिक्षा विभाग में कर्मचारी नेता बनकर चल रही है रिश्र्वत खोरी, कर्मचारी नेता संकुल प्राचार्य कार्यालयों में सक्रिय हैं जो अधिकारियों के नाम से डराकर कर्मचारियों से रिश्र्वत वसूली जबरन धन उगाही करने में लगे हैं कई श्री हनुमान जी के मंदिर के नाम पर वसूली कर रहे हैं । कर्मचारियों की आवाज उठाने वाला कोई नहीं , दादा गीरी से वसूली चल रही है किसी उपसचिव शिक्षा विभाग भोपाल जो कि पहले ग्वालियर जिले में रहे हैं उनके नाम पर धौंसपट्टी चल रही है।__के.पी.सिंह संयोजक ओबीसी कर्मचारी विंग जिला ग्वालियर
"स्कूल शिक्षा विभाग जिला ग्वालियर में दादा गीरी से हो रही है रिश्र्वत खोरी"