माननीय प्रधानमंत्री जी की कैबिनेट मनुवादी व्यवस्था की शिकार

वाह रे! केजरीवाल भारत जैसे विशाल देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित पूरे मंत्रियों की ताक़त झोंक दी गई है शासन प्रशासन की शक्ति का भी दुरुपयोग हो सकता है दिल्ली जैसे छोटे राज्य के चुनाव में भाजपा को पसीना छूट रहा है चेहरे की हवाइयां उड़ गई हैं अगर दिल्ली हार गए तो चुल्लू भर पानी में डूब मरने की बात होगी महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान हार चुके हैं मुद्दा हिन्दू मुस्लिम कतई नहीं है न ही CAA CAB NRC है मुद्दा है OBCजैसे 52%समाज का एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं बनाया OBC समाज भाजपा के साथ उदासीन हो गया है क्योंकि वोट मोदी जी को पिछड़ा वर्ग का बताकर लिया परन्तु वह गुजरात में सवर्ण समाज में आते हैं अभी तक मध्य भारत का बड़ा भूभाग ये इसी कारण हारे हैं  मोदी जी के कैबिनेट मंत्री और अन्य मंत्रियों में सर्वाधिक ब्राह्मण समाज के हैं आज यह बात जग जाहिर है तभी भाजपा को लोगों ने मनुवादी व्यवस्था वाली पार्टी की सरकार कहा है