हर मर्ज का इलाज संभव है योग , प्राणायाम एवं व्यायाम द्वारा, ये अति महत्वपूर्ण जानकारी डॉ.रामगोपाल आर्य जी ,खेल एवं व्यायाम प्रशिक्षक द्वारा दी गई , योग एवं व्यायाम के वैज्ञानिक पहलुओं पर फोकस करते हुए कहा कि मनुष्य को दवाओं से ज्यादा योग एवं व्यायाम की जरूरत है हमारे समाज और सरकार को अधिक से अधिक योग और व्यायाम केन्द्र स्थापित करना चाहिए न कि अस्पताल, योग और व्यायाम से अस्पतालों द्वारा की जा रही लूटपाट से बचा जा सकता है जीवन स्वस्थ होकर दीर्घायु की प्राप्ति होती है उनके द्वारा कराए गए इस योग एवं व्यायाम शिविर का मीडिया और स्थानीय समाचार पत्रों ने उचित स्थान देकर प्रचारित-प्रसारित किया गया
दवा जरूरी नहीं हर इलाज योग एवं व्यायाम द्वारा संभव"डॉ.रामगोपाल आर्य""